समग्र शिक्षा माध्यमिक की 60 सदस्यीय एक्सपोजर विजिट यात्रा को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

समग्र शिक्षा माध्यमिक की 60 सदस्यीय एक्सपोजर विजिट यात्रा को  हरी झंडी दिखा कर किया रवाना


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से समग्र शिक्षा माध्यमिक सुल्तानपुर द्वारा आउट ऑफ स्टेट एक्सपोजर विजिट यात्रा को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  एक्सपोजर विजिट यात्रा में जनपद के 25 राजकीय विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित है। इस पांच दिवसीय यात्रा में 60 सदस्यीय दल आईआईटी दिल्ली की गतिविधियों, नवाचार प्रयोगों और कार्यप्रणाली से अवगत होगा। यात्रा के दौरान आईआईटी दिल्ली की विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाएं, क्लासेज, कम्युनिटी हाल, कैंपस, पुस्तकालय और शोध कार्यों को समझ कर अपना ज्ञानवर्धन करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा पिछले वर्ष से प्रारंभ आउट ऑफ स्टेट एक्सपोजर विजिट के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा से छात्र-छात्राएं विभिन्न राज्यों की भाषाओं, रीतिरिवाज़ों और शिक्षा व्यवस्था का निकट से अनुभव करते हैं। यात्रा अनुभव के साथ-साथ विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्वानों और विद्यार्थियों द्वारा मौलिक जानकारी से अवगत कराए जाते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का अनुभवात्मक सर्वांगीण विकास होता है।  इस अवसर पर समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक अखिलेश पांडे ने बताया कि एक्सपोजर विजिट यात्रा में अपने प्रदेश के बाहर छात्र-छात्राओं को ले जाकर विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में कैंपस के गतिविधियों की जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित किया गया था जिसके अनुपालन में यात्रा के नोडल शैलेंद्र चतुर्वेदी, प्रवक्ता केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर और संगीता गुप्ता, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल, कनकपुर शिकवा के निर्देशन में 60 सदस्यीय दल को आई आई टी दिल्ली के लिए रवाना किया गया है इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और आत्मविश्वास का विकास होगा।  यात्रा के नोडल शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की सुरक्षित यात्रा और आवास के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिसके लिए आईआईटी दिल्ली के आउट रीच विभाग से संपर्क किया गया है और उन्हीं के निर्देशन में यात्रा दिवसों में आईआईटी दिल्ली के कैंपस का भ्रमण और अध्ययन किया जाएगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post