डीपीआरओ कार्यालय में कार्यरत अनिल पाण्डेय को मातृशोक
गांव पलहीपुर में हुआ अंतिम संस्कार
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अनिल पांडेय की माता रामरती पांडेय का 29 मार्च 2025 को सुबह 8:00 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पलहीपुर गांव की निवासी थीं और अपने सरल स्वभाव व धार्मिक प्रवृत्ति के कारण समाज में जानी जाती थीं। उनके निधन से परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है। स्व. रामरती पांडेय, स्वर्गीय विद्या प्रसाद पांडेय की धर्मपत्नी थीं। उनके पति का पूर्व में ही निधन हो चुका था उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पलहीपुर में पारिवारिक बाग में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, रिश्तेदार, परिचित और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र लाल जी पांडेय ने दी। अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गांव के बुजुर्गों और परिजनों ने उनकी सादगी, सेवा-भाव और धार्मिक प्रवृत्ति को याद करते हुए कहा कि वे सदैव दूसरों की भलाई के लिए तत्पर रहती थीं। उनके निधन से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव ने एक ममतामयी और स्नेहिल महिला को खो दिया है।