भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष - डॉ प्रभाकर पाण्डेय
भागवत कथा के पांचवें दिन किया गया बाल लीला का वर्णन
पूर्व महामंत्री संजय सोमवंशी के यहां हो रही है भागवत कथा*
सुलतानपुर।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी के निज आवास दरियापुर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में श्री काशी धाम से पधारे कथाव्यास डॉ प्रभाकर पाण्डे द्वारा कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल व गोवर्धन लीला और कालिया नाग के मानमर्दन का वर्णन किया गया।कथा व्यास डॉ पाण्डेय ने तमाम बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम में सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेन्द्र कुमार सिंह सपरिवार मौजूद थे।कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो श्रोता झूमने- नाचने लगे।श्री काशी धाम से पधारे डॉ प्रभाकर पाण्डेय जी महाराज ने कहा कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है।भागवत कथा में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,व भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने सपरिवार भागवत कथा सुनी। भागवत कथा में पूर्व विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,पूर्व महामंत्री कृपाशंकर मिश्रा,एलके दूबे, प्रमोद मिश्रा, सहकारी बैंक डायरेक्टर अजय सिंह लीडर व किन्नू तिवारी, हनुमान त्रिपाठी, पूर्व सभासद अरुण सिंह, रमेश उपाध्याय, राकेश सिंह,अनिल सिंह, जमुना सिंह,छोटे लाल द्विवेदी,रुपेश सिंह, दिनेश चौरसिया, डब्बू सिंह,आत्मजीत सिंह टीटू, रजनीश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।