विद्यालयों में हो रही चोरी की घटना के संबंध में सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 7 मार्च 2025 को उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में विद्यालयों में हो रही लगातार चोरी की घटना के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राम शब्द पाठक एवं अखिलेश कुमार सिंह मंत्री संदीप सिंह मिथिलेश यादव संजय यादव देवेश राणा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र मीडिया प्रभारी के सी मिश्र अरविंद प्रताप सिंह दिनेश कुमार लाल जी यादव रमा शंकर पाण्डेय गिरीश चन्द्र पंकज मिश्रा संतोष तिवारी राजेंद्र चौधरी प्रदीप नारायण झा सुरेंद्र प्रताप यादव राजेन्द प्रसाद वर्मा संजय यादव राकेश गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद यादव सुरेश कुमार प्रविंद सिंह आदि शिक्षक विद्यालयों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही राजफाश करने हेतु थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। थानाध्यक्ष ने शीघ्र राजफाश करने का आश्वासन दिए।संगठन ने निर्णय लिया कि शीघ्र राजफाश न होने पर आगे रणनीत बनाकर उच्चाधिकारियों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।