शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में भव्य दो दिवसीय कन्वोकेशन सेरेमनी संपन्न
सुल्तानपुर। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में दो दिवसीय कन्वोकेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के प्रथम दिवस पर कक्षा फाउंडेशन से द्वितीय तक के विद्यार्थियों को जबकि द्वितीय दिवस पर कक्षा तीन से ग्यारह तक के छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक कक्षा के शीर्ष पाँच विजेताओं को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रेरणा को बल मिला।
विद्यालय में ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी उनके मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। ओलंपियाड के विजेताओं को 23 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री रंजीत सिंह ने घोषणा की कि नए सत्र से वैष्णवी ट्यूटोरियल के माध्यम से IIT-JEE और NEET की विशेष कक्षाएँ संचालित की जाएँगी, जो विषय-विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क दी जाएँगी। इसके साथ ही, रोबोटिक्स की विशेष कक्षाएँ च