शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में आज बहुत ही धूमधाम से अपना नौवां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें बच्चों ने शिक्षा के नए आयामों को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. एफ. एम. बेग ने कहा, आज के ये बच्चे कल का भविष्य हैं और हमें गर्व है कि हम उन्हें उस भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं जो न केवल तकनीकी रूप से सक्षम हो, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भी भरपूर हो। विद्यालय की एच एम दीक्षा श्रीवास्तव ने कहा शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक मिशन है बच्चों में संभावनाओं की खोज और उन्हें उन्नति के पथ पर ले जाने का। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, हमारा सपना है कि सुल्तानपुर की धरती पर ऐसा विद्यालय विकसित हो जो पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बने। आज का यह आयोजन उसी दिशा में हमारा एक सशक्त कदम है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बौद्धिक रूप से सक्षम होने के साथ साथ मानवीय संवेदनाओं से भी भरपूर हो।