भाजपा का संदेश लेकर गांव गांव पहुंचे -- विधायक सीताराम वर्मा व ब्लाक प्रमुख सुषमा जयसवाल

 भाजपा का संदेश लेकर गांव गांव पहुंचे -- विधायक सीताराम वर्मा व ब्लाक प्रमुख सुषमा जयसवाल 


कोथरा खुर्द में लगी जन चौपाल, बिजली बिल की शिकायतों पर विधायक ने दिए समाधान के निर्देश

सुलतानपुर। लंभुआ तहसील के ग्राम सभा कोथरा खुर्द में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक सीताराम वर्मा और ब्लॉक प्रमुख पीपी कमैचा सुषमा जयसवाल ने भाग लिया। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और तत्काल संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।

चौपाल के दौरान सबसे अधिक शिकायतें बिजली विभाग से जुड़ी रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि मीटर लगने के बावजूद कभी भी सही रीडिंग नहीं की गई और मनमाने तरीके से अत्यधिक बिल भेजे गए। कई गरीब परिवार ऐसे हैं जो इतने अधिक बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भुगतान न कर पाने की स्थिति में बिजली विभाग द्वारा उनके घरों की बिजली के केबल काट दी गई है, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

विधायक सीताराम वर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की जांच कर जल्द से जल्द उचित समाधान किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी गरीब किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

चौपाल के बाद विधायक सीताराम वर्मा और ब्लॉक प्रमुख सुषमा जयसवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोथरा खुर्द की दलित बस्ती में पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और इज्जत घर का निरीक्षण किया तथा लाभार्थी परिवारों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान ग्राम प्रधान अमरावती देवी के आवास पर उन्होंने भोजन भी किया।

इसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता गांव स्थित काली माता मंदिर पहुंचे, जहां स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

विधायक वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को अभी तक आवास और शौचालय की सुविधा नहीं मिली है, उन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना और इज्जत घर योजना का लाभ मिलेगा।

इस मौके पर भाजपा किसान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी, वरिष्ठ नेता एल.के. दुबे, राम लवट दुबे, पूर्व प्रधान देवी प्रसाद वर्मा, विश्वनाथ पांडेय, केशव प्रसाद पांडेय, रवि जायसवाल, हौसला प्रसाद वर्मा, जगदीश सिंह, सूर्य नारायण पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post