चांदा कोतवाली के दो कांस्टेबलों ने मानवता की मिसाल पेश की, घायल असम निवासी की जान बचाई

 चांदा कोतवाली के दो कांस्टेबलों ने मानवता की मिसाल पेश की, घायल असम निवासी की जान बचाई






थाना चांदा कोतवाली क्षेत्र के दो होनहार कांस्टेबल रोहित सिंह और कांस्टेबल कोमल कुमार ने अपनी सतर्कता, साहस और मानवता का परिचय देते हुए एक घायल व्यक्ति की जान बचाई। ट्रेन दुर्घटना में घायल एक अज्ञात व्यक्ति, जो बोलने की स्थिति में नहीं था और जिसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज भी नहीं थे, उसकी पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया।


घायल व्यक्ति का नाम वहीदुल इस्लाम पुत्र इज्जत अली है, जो असम राज्य के मोरेगांव जनपद के कोयदल का निवासी है। घटना के बाद उसे सीएचसी प्रतापपुर कमैचा से प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया।


कांस्टेबल रोहित सिंह और कांस्टेबल कोमल कुमार ने न सिर्फ घायल को इलाज के लिए सही समय पर अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसकी पहचान कर परिवार तक सूचना पहुंचाने का भी कार्य बखूबी निभाया। उन्होंने उसके भाई फरीदुल इस्लाम (मो. 8402062937) और मुजीबुर रहमान (मो. 9678453628) को सूचना देकर परिवार को राहत पहुंचाई।


ऐसे साहसी, संवेदनशील और बुद्धिजीवी पुलिसकर्मियों को सलाम, जिन्होंने मानवता की मिसाल कायम की और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को गौरवान्वित किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post