शिवगढ़ में बेटी के ससुराल पहुंचे पिता पर ससुर ने बरसाए लाठी-डंडे, गंभीर रूप से घायल

 शिवगढ़ में बेटी के ससुराल पहुंचे पिता पर ससुर ने बरसाए लाठी-डंडे, गंभीर रूप से घायल





शिवगढ़, सुल्तानपुर।


थाना शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम सरैया अंबर सिंह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बेटी की ससुराल पहुंचे पिता को उसके ससुर ने लाठी-डंडों से जमकर पीट डाला। घायल व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


कोइरीपुर निवासी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मनीषा मिश्रा का विवाह दो वर्ष पूर्व 28 नवंबर 2023 को ग्राम सरैया अंबर सिंह निवासी टिंकू शुक्ला से हिंदू रीति-रिवाजों से किया था। शादी में सात लाख रुपये नकद सहित दहेज का सामान भी दिया गया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष लगातार मनीषा को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा।


परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर राकेश अपनी बेटी को मायके ले आए थे। कुछ समय बाद दामाद टिंकू शुक्ला ने विदाई की बात करने के लिए पिता को अपने गांव बुलाया। बातचीत के दौरान बेटी के ससुर शिवदयाल शुक्ल ने चार लाख रुपये की और मांग रखी। असमर्थता जताने पर उन्होंने समधी राकेश मिश्रा को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट डाला और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। इस संबंध में शिवगढ़ थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


यह मामला दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, जहां बेटी के साथ-साथ उसके पिता को भी हिंसा का शिकार होना पड़ा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post