बकरीद और धोपाप मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठकें सम्पन्न शांति व्यवस्था हेतु अपील

 बकरीद और धोपाप मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठकें सम्पन्न


 शांति व्यवस्था हेतु अपील






सुल्तानपुर। आगामी त्योहार बकरीद एवं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले धोपाप मेले को लेकर सुल्तानपुर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं।



लम्भुआ तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लम्भुआ तथा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ की अध्यक्षता में थाना लम्भुआ में प्रभारी निरीक्षक द्वारा बैठक आयोजित की गई। वहीं, थाना चांदा व कोतवाली देहात में भी संबंधित प्रभारी निरीक्षकों द्वारा पीस कमेटी की बैठकें की गईं।




बैठकों में विभिन्न धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था। सभी को आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आपसी सामंजस्य बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही शासन एवं प्रशासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।




प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक एकता को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post