*दिल्ली से गांव लौटा युवक बना हत्यारों का शिकार, प्रेम प्रसंग बना वजह*?
शिवगढ़ (सुल्तानपुर):
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित रामगंज बाजार से सटे औझी गांव में सोमवार की रात 11 बजे एक दर्दनाक वारदात हुई। 24 वर्षीय युवक आकाश मिश्रा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। गांव की गलियों में "बिट्टू को मार दिया, बिट्टू को मार दिया" की चीखें गूंज उठीं।
*मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा*
सूचना पर तत्काल पहुंचे शिवगढ़ थाने के एसएचओ पंडित त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ मौके का मुआयना किया। लहूलुहान हालत में तड़पते आकाश को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
*परिवार और गांव में पसरा मातम*
मृतक के चाचा विनय मिश्रा ने बताया कि रात 11:10 पर अचानक शोर मचा कि आकाश को मार डाला गया। जागरण बंद हो गया और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आकाश के शरीर पर सिर, हाथ, सीने और गर्दन पर चाकुओं के कई गहरे घाव थे।
*पारिवारिक पृष्ठभूमि*
आकाश दिल्ली के चांदनी चौक में अपने पिता कर्मराज मिश्रा के साथ कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। आकाश की मां गांव में अकेली रहती थीं। 22 मई को बुखार होने के चलते आकाश दिल्ली से गांव आया था। सोमवार की रात मां के साथ वह मेवा लाल प्रजापति के घर आयोजित जागरण में गया था। मां लौट आई थी लेकिन आकाश वहीं रुक गया।
*हत्या से पहले फोन कॉल, मोबाइल गायब*
परिजनों के अनुसार किसी ने फोन कर आकाश को बुलाया था, लेकिन किसने बुलाया यह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि उसका मोबाइल फोन मौके से गायब था।
*हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका*
पुलिस सूत्रों की मानें तो आकाश का पिछले तीन वर्षों से गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था, जो दूसरी जाति की थी। युवती चार भाइयों की इकलौती बहन है। परिवार मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि आकाश अक्सर दिल्ली से मिलने गांव आता था। युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और कई बार चेतावनी भी दी थी।
*साजिश की आशंका, भाई और साथियों पर शक*
सूत्रों के मुताबिक, युवती के भाइयों ने इस रिश्ते से नाराज होकर घटना की साजिश रची और सोमवार की रात साथियों के साथ मिलकर आकाश की हत्या कर दी। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।
*गांव में पहली बार हत्या, दहशत का माहौल*
गांव के ही निवासी शेष नारायण ने बताया, “हमारी उम्र 40 साल है, आज तक गांव में हत्या नहीं हुई थी।” इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम और डर का माहौल है।
*पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासा संभव*
इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आकाश के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही हत्या का राजफाश किया जाएगा।
*अंतिम संस्कार बुधवार को*
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पिता और बड़े भाई के दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।