शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, क्षत्रिय भवन में हुआ माल्यार्पण

 महाराणा प्रताप जयंती पर सुल्तानपुर में उमड़ा जनसैलाब






शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, क्षत्रिय भवन में हुआ माल्यार्पण



सुल्तानपुर 

शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला क्षत्रिय कल्याण परिषद ने राजीव गांधी पार्क से शोभायात्रा निकाली। शहर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिशुंडी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी परंपरागत शोभायात्रा निकाली गई। जिलेवासियों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया।


शोभायात्रा में सुधाकर सिंह एडवोकेट, अजय कुमार सिंह एडवोकेट, शिवपाल सिंह, प्रीति प्रकाश सिंह सभासद, अजय सिंह, गिरीश मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अरुण तिवारी, अरशद हबीब समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


शोभायात्रा डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौक और सब्जी मंडी होते हुए क्षत्रिय भवन पहुंची। यहां महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा पर अनुयायियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जगह-जगह भंडारे और जलपान का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post