लंभुआ, सुलतानपुर – "ऑपरेशन सिंदूर शौर्य दिवस यात्रा" के तहत किसान और जवानों का अद्भुत संगम
भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद संगठन के तत्वावधान में सुलतानपुर के लंभुआ क्षेत्र में "ऑपरेशन सिंदूर शौर्य दिवस यात्रा" का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा एवं युवा जिला अध्यक्ष राजपति तिवारी ने किया। यात्रा का शुभारंभ लंभुआ के सर्वोदय रोड से हुआ और यह चौकिया तिराहे पर स्थित शहीद अब्दुल हमीद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्ण हुई।
यात्रा को सशस्त्र बलों को समर्पित किया गया और इसके माध्यम से देश की रक्षा में लगे जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इस अवसर पर 190 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अवनीश सिंह गुड्डू ने कहा कि "देश जवान और किसानों का है", और इस तरह के आयोजन से राष्ट्रीय एकता और सैनिकों का हौसला दोनों ही बढ़ता है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने अपने जोशीले वक्तव्य में कहा कि “देश की रक्षा के लिए किसान अपने तन-मन-धन और खून की आखिरी बूंद तक कुर्बानी देने को तैयार हैं।” उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब भारत की बेटियां भी इतनी सशक्त हैं कि पाकिस्तान के पतन की लकीर खींच चुकी हैं।
इस मौके पर कमलेश वर्मा ने गर्जना करते हुए कहा, “पाकिस्तान तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह” और “घर में घुसकर मारा है” जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। नगर पंचायत लंभुआ "जय जवान, जय किसान", "इंकलाब जिंदाबाद" जैसे नारों से गूंज उठा।
प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह यात्रा केवल सुलतानपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में प्रतिदिन 8 से 10 जिलों में इसी प्रकार की शौर्य यात्राएं निकाली जाएंगी, ताकि सैनिकों का उत्साहवर्धन हो सके।
कार्यक्रम में महेश मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, उमेश गुप्ता, रामदयाल यादव, कृष्ण कुमार सिंह, मोर्गन रजक, प्रशांत सिंह सनी, और हकीमुल निशा सहित दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों किसान शामिल हुए। यह आयोजन राष्ट्रीय भावना, एकता और बलिदान की भावना का प्रतीक बनकर उभरा।