थाना प्रभारी कूरेभार रविंद्र सिंह और युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन का सराहनीय कदम

 ग्राम सभा शिवनगर में आम जनमानस को शरबत पिलाकर मानवता की की सेवा




थाना प्रभारी कूरेभार रविंद्र सिंह और युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन का सराहनीय कदम









सुल्तानपुर। थाना कूरेभार क्षेत्र के ग्राम सभा शिवनगर में सोमवार को एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली, जब भीषण गर्मी में आम जनमानस को शरबत पिलाकर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी कूरेभार रविंद्र सिंह ने की।


कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद लोगों को शरबत वितरित कर मानवता की सेवा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन टीम के जिला मीडिया प्रभारी विमल तिवारी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।


थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा, "समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। हम सभी को चाहिए कि ऐसे पुण्य कार्यों में सहयोग करें। जहां भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी, मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।"


इस आयोजन में विमल तिवारी के साथ प्रमुख रूप से रवि प्रकाश तिवारी, कालीकांत तिवारी, सतीश मिश्रा, सुरेश मिश्रा, हरीश मिश्रा, प्रिंस प्रधान, सुरेंद्र ठेकेदार, रमाकांत सिंह, राहुल दुबे, प्रमोद तिवारी, सुशील कुमार, अनिरुद्ध यादव, रामनिवास कोटेदार, नीरज तिवारी, लालता सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, आयुष दुबे आदि गणमान्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।


सभी लोगों ने कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह का स्वागत किया और इस सामाजिक सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post