लम्भुआ कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, 06 वांछित/वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लम्भुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली लम्भुआ पुलिस टीम ने 06 वांछित/वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
गिरफ्तार कि
ए गए अभियुक्तों में हृदयराम मौर्य (ग्राम बहमरपुर), अरविन्द तिवारी (ग्राम मामपुर), दीपक वर्मा (ग्राम रामपुर कुर्मियान), सुरेश कुमार अग्रहरि (ग्राम बधूपुर), प्रवीण कुमार और रामसुन्दर यादव (दोनों निवासी शाहपुर पूरन) शामिल हैं। इन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आईपीसी की धाराएं 420, 411, 452, 354, 323, 504, 506 और बीएनएसएस की धाराएं 170/126/135 शामिल हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें उपनिरीक्षक चन्द्रकुमार शुक्ला, मलखान सिंह, कमलेश दुबे, अजय कुमार राय, अमर सिंह यादव सहित कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, नमित कुमार, सुनील जायसवाल, अभिषेक कुमार, अर्पित कुमार और दीपक नायक की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को सराहना दी है और अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं।