सुलतानपुर में जानलेवा हमले का अपराधी गिरफ्तार
कादीपुर पुलिस ने 4 मुकदमों के आरोपी रत्नेश शुक्ला को पकड़ा
सुलतानपुर में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। कादीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर रत्नेश शुक्ला को हिरासत में लिया। रत्नेश शुक्ला कादीपुर खुर्द का रहने वाला है।
38 वर्षीय रत्नेश पर थाना कादीपुर में मुकदमा संख्या 324/2025 धारा 115(2)/352/126(2)/109 बीएनएस दर्ज है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रत्नेश के आपराधिक इतिहास में 2009 से 2024 तक के चार मुकदमे शामिल हैं। इनमें धारा 323, 394, 504, 506, 336 और 392 के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश में चल रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम सुन्दर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।