सुलतानपुर पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 40 अभियुक्त गिरफ्तार

 सुलतानपुर पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 40 अभियुक्त गिरफ्तार




सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। इस क्रम में 11 जून को जनपद की विभिन्न थाना पुलिस टीमों ने कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अखण्डप्रताप सिंह के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण और संबंधित थाना प्रभारियों की सक्रिय भागीदारी से संभव हो सकी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170, 126 और 135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।


थाना मोतिगरपुर से 10, हलियापुर से 07, धनपतगंज से 05, बंधुआकला से 05, कोतवाली नगर से 05, धम्मौर से 04 तथा करौदीकला से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


सुलतानपुर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post