थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़, क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान ने सुनी समस्याएं
सुल्तानपुर। थाना कोतवाली चांदा में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम खान की अध्यक्षता में हो रही है
समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर थाना पहुंचे। अभी तक आठ मामले आए हुए हैं जिनमें चार समस्याएं निस्तारण के लिए पंजीकृत किए गए हैं तथा चार समस्याओं की सुनवाई की जा रहा है निस्तारण करने के लिए कार्यवाही जारी है
क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान सुनिश्चित किया।
सीओ अब्दुस सलाम खान ने स्पष्ट कहा कि हर फरियादी को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस पर फरियादियों के साथ क्षेत्राधिकारी का सरल, संवेदनशील व मानवतापूर्ण व्यवहार लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के जरिए प्रशासन जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर रहा है।