“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत लापता शनि कुमार को लम्भुआ पुलिस ने सकुशल किया बरामद
सुलतानपुर, 06 जून 2025।
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में जनपद सुलतानपुर में चल रहे "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों को शीघ्रता से खोजकर उन्हें उनके परिवारों से मिलाना है।
आज दिनांक 06 जून को थाना लम्भुआ में दर्ज गुमशुदगी प्रकरण में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा शनि कुमार पुत्र विजय प्रताप, निवासी ग्राम सरैया, थाना लम्भुआ को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शनि कुमार को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
गुमशुदा पुत्र को पाकर परिजनों की आंखें खुशी से भर आईं और उन्होंने लम्भुआ पुलिस का आभार जताते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न केवल समय पर सहयोग किया, बल्कि संवेदनशीलता और मानवीयता के साथ कार्य किया।
बरामदगी की इस सफलता में उपनिरीक्षक चन्द्र कुमार शुक्ला एवं हेड कांस्टेबल मनीष कुमार की विशेष भूमिका रही, जिनके सतर्क प्रयास से यह कार्य संभव हो सका।
जनपद पुलिस का यह सराहनीय प्रयास “ऑपरेशन मुस्कान” के उद्देश्यों को पूर्ण करता है और आम जनता के बीच सुरक्षा एवं भरोसे की भावना को और अधिक मजबूत करता है। पुलिस अधीक्षक ने बरामदगी करने वाली टीम को बधाई देते हुए ऐसे ही प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया।