सदरपुर में सड़क हादसा: निमंत्रण में जा रहे युवक की बाइक फिसली, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
सुल्तानपुर। चांदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदरपुर गांव में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सदरपुर निवासी रविंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो किसी पारिवारिक निमंत्रण में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविंद्र कुमार बाइक से निमंत्रण में जा रहे थे कि तभी सदरपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। असंतुलित होकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर गिरते ही उनके सिर और हाथ-पैरों में चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लग सकता है।
उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर फिसलन रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाए और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए।
फिलहाल, रविंद्र कुमार का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई प्रजनन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायल के साथ मौजूद हैं