चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

 चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार




सुलतानपुर, 06 जून 2025

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांक 06.06.2025 को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने शातिर अभियुक्त अंकित पाण्डेय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, निवासी ग्राम डेहरी बरेहता फाजिलपुर, थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।


बरामद गाड़ियों में बुलेट 350 क्लासिक (UP41AV1908), सुपर स्प्लेंडर (UP44AY1701), हीरो होंडा स्प्लेंडर (UP44H6008), और सुपर स्प्लेंडर (UP42AQ9667) शामिल हैं। इस संबंध में थाना जयसिंहपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 195/25 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।



गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, वैभव त्रिपाठी, कांस्टेबल विकास यादव, बिपिन पाल, अभिनीस चन्द्र एवं धनंजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


गौरतलब है कि अभियुक्त पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना कोतवाली नगर अयोध्या व जयसिंहपुर में चोरी व अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post