गंगा दशहरा पर धोपाप में बड़ा हादसा, स्नान करते समय युवक डूबा, हालत गंभीर
लंभुआ (सुल्तानपुर)।
गंगा दशहरा के अवसर पर धोपाप धाम पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दोस्तों के साथ गंगा दशहरा स्नान करने पहुंचे 20 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से हालत गंभीर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में संतुलन खो बैठा।
युवक की पहचान आकाश चौरसिया पुत्र उमाशंकर चौरसिया निवासी राय बिगो (थाना लंभुआ) के रूप में हुई है। वह बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है और अपने दोस्तों के साथ स्नान के लिए धोपाप आया था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद वालंटियरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पानी से बाहर निकाला। अचेत अवस्था में तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसके फेफड़ों में पानी भरने की आशंका है। घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है और अस्पताल में परिवार के लोग पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि गंगा दशहरा के मौके पर धोपाप धाम पर लाखों श्रद्धालु जुटे हैं और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए गोताखोर एवं मोटर बोट की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भारी भीड़ के चलते निगरानी में कठिनाई आ रही है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और गहरे पानी में न जाने की अपील की है।