भाजपा अल्पसंख्यक नेता मारपीट में हुए घायल
बीजेपी नेता पर भी है जमीन कब्जाने और फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप
सुल्तानपुर के गोराबारिक गांव में जमीनी विवाद में मंगलवार को नया मोड़ आया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन का आरोप है कि कुछ लोगों ने अजादार हुसैन की जमीन पर जेसीबी से तोड़फोड़ की।
मोहम्मद समरैन, अम्मार हुसैन, हसन मेहदी, मेहसर पठान और अन्य लोग जेसीबी लेकर पहुंचे। लईक अली जेसीबी चला रहे थे। उन्होने बताया मैं अपने बुआ के बेटे इमाम हैदर के साथ कमरे में सो रहे थे।
आरोपियों ने इंटरलॉकिंग और बाउंड्री को तोड़ दिया। मेरे बाहर निकलने पर मोहम्मद समरैन ने धारदार हथियार से हमला किया। हसन मेहदी, मेहसर पठान और अम्मार के पास कट्टा था।
आरोपियों ने अजादार को कमरे में बंद कर दिया। इमाम हैदर गांव से मदद लाने गया। वशीरूल हसन, असद अब्बास और अन्य ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए। घटना में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया घटना संदेहस्पद है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। साक्षय के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर आरोपियों में एक नाम मेहसर पठान का है। उनके चाचा गोराबारिक निवासी हसन मेहंदी खान का आरोप है कि भाजपा नेता अजादार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन पर सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। फर्जी बैनामा और पट्टे बनाने का भी आरोप है।
पीड़ित की एक बिस्वा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। आरोपी नेता जमीन से रास्ता बनाना चाहते हैं। पिछले दो महीने से परिवार को धमकियां मिल रही हैं। हसन का कहना है कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। गुंडों के जरिए धमकाया जा रहा है। इस कारण उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है।