सुलतानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में 14 अभियुक्त गिरफ्तार
सुलतानपुर, 11 जून 2025 – जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सुलतानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्डप्रताप सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत की गई। थाना शिवगढ़ से सर्वाधिक 06 अभियुक्त, थाना बन्धुआकला से 01 अभियुक्त, थाना कोतवाली देहात से 03 अभियुक्त तथा थाना धम्मौर से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय भेजा गया है।
यह कार्रवाई संबंधित प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के कुशल नेतृत्व में की गई, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीमों की इस तत्परता और प्रभावी कार्यशैली की सराहना की है।
जनपद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सतर्कता से कार्य कर रही है।