अमहट चौराहे पर मोटरसाइकिल का चालान, टीआई रामनिरंजन की सख्ती

 अमहट चौराहे पर मोटरसाइकिल का चालान, टीआई रामनिरंजन की सख्ती



सुलतानपुर। नगर क्षेत्र के व्यस्त अमहट चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) रामनिरंजन ने अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। मौके पर कई मोटरसाइकिल चालकों के चालान काटे गए।


टीआई रामनिरंजन ने बताया कि यातायात माह के तहत आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी सड़क हादसों का प्रमुख कारण है, इसलिए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की सलाह दी।



ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई लोगों ने मौके पर ही अपने दस्तावेज दिखाकर चालान से राहत मांगी, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भरना पड़ा। टीआई ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post