लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक्सीडेंट में 108 एम्बुलेंस की हो रही सराहना
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। लंभुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर मे कल लगभग शाम 4 बजे विशाल पुत्र अनिल उम्र 18 वर्ष जो ग्राम राघोपुर के निवासी हैं। हाईवे पर बाइक से जा रहे थे। अचानक से ट्रक सामने आ जाने से उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें विशाल बुरी तरीके से घायल हो गए। वहा पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर डायल किया। डायल करने के 10 मिनट में एंबुलेंस संख्या UP32BG9279 मौके पर पहुंच गई और उसमें तैनात ईएमटी राममिलन गिरी ने घायल का तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया और अपने एंबुलेंस में शिफ्ट कराया। उसके तुरंत बाद बिना देरी किए हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में मरीज को सुरक्षित भर्ती कराया। समय रहते घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस और एंबुलेंस कर्मी की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह जिला प्रभारी मनोज सिंह दुर्गेश पाठक कमल परासर ने तुरन्त मरीज की स्थिति का पता लगाया और जिसमे समय से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए ईएमटी और पायलट की प्रशंशा की।