पशु विवाद के चलते दबंगो नें गरीब बुजुर्ग को पीटा मुकदमा हुआ पंजीकृत
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरावा गांव के बुजुर्ग को दबंगो नें पशु विवाद को लेकर लाठी डंडों से पीटा,गरीब बुजुर्ग की शिकायत पर थाना बल्दीराय में तीन दिन बाद मेडिकल कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया । लहुरी पुत्र बहाऊ धोबी जो बहुरावां गांव के निवासी हैं।शुक्रवार सुबह 9 बजे के आस-पास अपने खेत गए हुए थे। जहां पर गांव के ही हरिराम प्रजापति लहुरी के खेत में अपने जानवर को चरा रहे थे। लहुरी ने अपने खेत में जानवर चराने से मना किया तो,हरीराम अपने पुत्र चंद्रपाल व रोशन लाल ने वहीं पर मारना चालू कर दिया। लहुरी को लाठी डंडे और लात घूसो से पिटाई कर दी और जात सूचक शब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए चले गए।लहुरी एक बुजुर्ग और गरीब मजदूर है। थाना अध्यक्ष बल्दीराय आर बी सुमन से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग के द्वारा तहरीर मिली है मेंडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांचकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।