वार्षिकोत्सव में किया गया प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विकास खण्ड करौंदीकला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराजपुरमें आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि पूर्व वरिष्ठ एआरपी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्रा द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ प्रधानाध्यापक सर्व जीत गुप्ता द्वारा पूर्व एआरपी सुरेन्द्र मिश्र विनय कुमार सिंह सहित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अध्यक्ष द्वारा सभी कक्षाओं के प्रतिभाशाली छात्रों को घड़ी, ड्राइंग बॉक्स, पानी की बॉटल, कलम, कापी से पुरस्कृत किया गया। बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए अशोक पाण्डेय ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विकास खण्ड के सभी शिक्षक दृढ़ संकल्पित हैं।उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह ने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन कराने के लिए अपील किए।पूर्व एआरपी सुरेन्द्र मिश्र ने शिक्षा में हिन्दी भाषा की महत्ता के विषय में बताया।वार्षिकोत्सव समारोह में आशुतोष यादव रमा पति यादव सुदामा रमेश सिंह शैलेन्द्र चौधरी अखिलेश चौधरी समरथ यादव राजेन्द्र यादव लालजी यादव सतेन्द्र कुमार हनुमान बक्स केशव यादव सहित विकास खण्ड के बहुत से शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र प्रताप यादव ने किया।प्रधानाध्यापक सर्वजीत गुप्ता ने सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किए।यह जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी के सी मिश्र ने दिया।