जेल में विशेष कैंप: तीन दिन में 120 कैदियों के आधार कार्ड बने, अब मिलेंगी सरकारी सुविधाएं

जेल में विशेष कैंप: तीन दिन में 120 कैदियों के आधार कार्ड बने, अब मिलेंगी सरकारी सुविधाएं


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स जिला कारागार में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में तीन दिनों में 120 बंदियों के आधार कार्ड बनाए गए। जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविन्द ने यह कैंप प्रधान डाकघर अधीक्षक और जिलाधिकारी के सहयोग से लगवाया। कारागार में कुल 1055 बंदी हैं। इनमें से कुछ बंदी विभिन्न कारणों से पहले आधार कार्ड नहीं बनवा पाए थे। कैंप 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक चला। पहले दिन 45, दूसरे दिन 26 और अंतिम दिन 49 बंदियों के आधार कार्ड बनाए गए। आधार कार्ड बनने से अब इन बंदियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। यह कदम कैदियों के लिए सुविधाजनक होगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post