भूगोल विभाग में विश्व गौरैया दिवस पर संगोष्ठी
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। कमला नेहरू संस्थान के भूगोल विभाग में विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में " जीव संरक्षण : पर्यावरण सन्तुलन विषय पर छात्र संगोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सुधांशु प्रताप सिंह नें पर्यावरण संतुलन में प्रत्येक जीव की अहम भूमिका होती है। जैव समुदाय में गौरैया संरक्षण प्राकृतिक संविकास की दृष्टि से एक जागरूकता अभियान का पक्ष है। डॉ आर पी मिश्र नें बताया कि हर पोषण स्तर के जीव खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा वाहक के तौर पर जैवमंडल की गतिशीलता को बरकरार रखने में नैसर्गिक भूमिका अदा करते हैं। मि अतुल वर्मा ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस 2024 की थीम आई लव स्पैरोज है जो मानव एवं गौरैया के मध्य विशिष्ट सम्बन्ध की ओर ईंगित कर रहा है। आज भूगोल विषय की कोमल, प्रतीक्षा, संध्या एवं प्रिया आदि नें गौरैया संरक्षण संबंधित विविध पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भूगोल विभाग के प्राध्यापक मि अमित सिंह के साथ साथ सैंकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।