आबकारी निरीक्षक महेंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक ने दिया प्रशस्ति पत्र किया सम्मानित
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आबकारी निरीक्षक महेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रशस्ति पत्र में कहा है किप्रिय महेन्द्र आप द्वारा जनपद सुलतानपुर में नियुक्त रहकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान वर्ष-2023-24 में अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री आयात निर्यात पर प्रतिबंध रोकथाम लगाने में सक्रिय योगदान दिया गया है। आपका यह कार्य अतयन्त ही सराहनीय रहा जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं आपके उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आशा की जाती है कि भविष्य में भी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का विधि सम्मत एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश शासन की छवि को उज्ज्वल बनायें रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।