बुजुर्ग महिला की भूमि पर दबंगो का कब्जा परिजन पहुँचे आला हाकिम के दरबार
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। दबंगो ने एक बुजुर्ग महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया है पीड़िता ने कोतवाली देहात समेत कई पटल पर दरख़्वास्त दिया लेकिन उसे न्याय नही मिला। विपक्षियों के दहशत के आगे कोई भी खड़ा नहीं हो पा रहा है ज्यादातर जिम्मेदार लोगों ने भी पीड़ित बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने में अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए। पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ जनता दर्शन पहुंची।वहां एसपी और डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। मामला कोतवाली देहात के लोलेपुर से जुड़ा है।जहां गाटा संख्या-479ख व 481 जमातुलनिशां की पुश्तैनी जमीन है। आरोप है कि भू-माफिया शमीम सुत बहादुर अली जो क्षेत्र के सबसे दबंग शख्शियत में शामिल हैं उन्होंने प्रापर्टी डीलर पप्पू पेजर से मिलकर पूरे रकबे को कब्जा कर लिया है बुजुर्ग महिला और परिजनों का कहना है कि वह अब तक सैकड़ो अप्लीकेशन डाल चुकी हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई है और ये लोग आये दिन मेरी दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी देते हैं और हम पांच भाइयों को घर से बाहर भगा देने की धमकी देते रहते हैं।कहा जाता है कि दबंगो ने धमकी दी है कि अब अगर अप्लीकेशन डालोगे तो अंजाम भुगतोगे और चुप-चाप जमीन हमको लिख दो नहीं तो फर्जी केस में फंसवा दूंगा। पूरे परिवार की जिन्दगी सबकी नाश कर दूंगा अप्लीकेशन या कोई कार्यवाही करोगे तो जमीन और जान दोनों से हाथ धो बैठोगे। कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग महिला के साथ आये परिजनों ने कहा कि यदि उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके सम्पूर्ण जिम्मेदार कलीमुद्दीन उर्फ पप्पू पेजर शमीम सुत बहादुर अली होंगे। पीड़िता ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस मौके पर वजहुल कमर कमरूज्जमा सुतगण समीउल्ला शमसुल्लका रईसुज्जमा आदि मौजूद रहे।