रास्ते पर खड़ंजा बिछाने को लेकर हिंसा, दो पक्षों में मारपीट और पथराव, चार लोग घायल

 रास्ते पर खड़ंजा बिछाने को लेकर हिंसा, दो पक्षों में मारपीट और पथराव, चार लोग घायल




सुल्तानपुर में कोतवाली देहात के पीतांबरपुर में रास्ते पर खड़ंजा बिछाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। प्रधान पक्ष के लोगों ने रविवार की रात जबरन खड़ंजा बिछाना शुरू किया। सूरज पाठक ने इसका विरोध किया। 

विरोध के बाद दबंग पक्ष ने सूरज पाठक के घर की दीवार गिरा दी। उन्होंने घर में घुसकर जाड़ावती, सूरज और दीप्ति पाठक की लाठी-डंडों से पिटाई की। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। दूसरे पक्ष की महिला दीपा (शिवाकांत की पत्नी) भी इस हिंसा में घायल हुई।

यह विवाद पहले से चल रहा था। पखवारे भर पहले भी इसी रास्ते के खड़ंजे को लेकर सचिव से विवाद हुआ था। सूरज पाठक का घर उनकी आबादी और खतौनी में बना है। इस जमीन पर दीवानी न्यायालय का स्थगन आदेश भी मौजूद है।

सभी घायलों का जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल अखंड देव मिश्र ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण करने के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post