पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने संगठन को सौपा प्रमाण पत्र
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। सुल्तानपुर...नगर के डीएम आवास के सामने चौराहे का भगवान परशुराम चौक के नाम से नगर पालिका की बोर्ड बैठक में दिए गए प्रस्ताव पर प्रशासन की मोहर लगने के बाद संगठन के पदाधिकारियो में हर्ष का माहौल है । संगठन के संरक्षक विपिन मिश्रा एडवोकेट व देवेंद्र पाठक के संयोजन में संगठन के दर्जनों पदाधिकारियो ने नामकरण पर मोहर लगने की खुशी में विप्र समाज के दर्जनों महानुभावों को जहां माला पहनकर सम्मानित किया वहीं मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई । बताते चले परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तिवारी के संयोजन संगठन से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीते 5 वर्षों से डीएम आवास चौराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम से घोषित करने की मांग कर रक्खी थी। उनकी इस मांग में ब्राह्मण समाज संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सुभाष तिवारी राष्ट्रीय युवजन ब्राह्मण सभा ने भी आवाज मिलाई नगर पालिका के बजट बोर्ड की बैठक में बढैयावीर से सभासद प्रवीण मिश्रा ने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मत से पारित कर दिया गया । बुधवार को पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बोर्ड की कार्यवाही जारी कर संस्था के संरक्षक विपिन मिश्रा को प्रमाण पत्र सौपा। यहां विपिन मिश्रा ने कहा बीते पांच वर्षों से संगठन से जुड़े प्रदेश भर कार्यकर्ता और लाखों की संख्या में मौजूद ब्राह्मण समाज की आस्था और भावना को सम्मान मिला है। आराध्य देव भगवान श्री परशुराम के नाम पर शहर में एक चौराहे व मूर्ति स्थापना का उनका लक्ष्य है। पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी संसद मेंनका संजय गांधी ने भी संगठन के पत्र पर सहमति देते हुए शासन को पत्र लिखा था।वह नगर पालिका के अध्यक्ष व बोर्ड के सभी सभासदों के आभारी हैं परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते है। यहाँ देवेंद्र पाठक ने कहा विप्र समाज की भावनाओं को पालिका के अध्यक्ष व बोर्ड ने समझा चौराहे का नामकरण किया वह संगठन के सभी साथियों को उनके संघर्ष की सफलता पर बधाई देते हैं । और मांग करते हैं आगामी अक्षयतृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए सब लोग संकल्प लेकर आगे बढ़े । उक्त कार्य क्रम में भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के लिए विचार किया जाएगा । संगठन के संरक्षक रामशंकर पांडेय ने संगठन से जुड़े पीयूष तिवारी अतुल पाठक अतुल मिश्रा अनिकेत मिश्र शिवम मिश्र अभिलेश मिश्रा वरुण मिश्रा मोहित तिवारी जिगर पाठक जयशंकर मिश्रा गोपाल पांडेय अनुराग मिश्र शुभ जीतू तिवारी दुर्गेश तिवारी पप्पू मिश्रा मोहित शेखर मिश्रा नितिन मिश्रा कुशाग्र मिश्रा विकास मिश्रा अमित मिश्रा लक्षमी कांत मिश्र दीपेश पाठक दिलीप पाठक सचिदानंद पाठक महाकाल रवि शुक्ला जयशंकर त्रिपाठी सतीश पांडेय राजमणि तिवारी सचिन पांडेय सचिन ओझा आलोक आर्य मनोज मिश्रा ठेकेदार विपिन पांडेय सूर्या अनिल तिवारी के यन पांडेय बृजेश पांडेय संतोष तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए सफलता पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ला ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय बार उपाध्यक्ष विद्या भूषण पांडेय विजय कुमार उपाध्याय व्यापारी नेता हिमांशू मालवीय मनीष मिश्र रमाशंकर पांडेय विपिन मिश्रा देवेंद्र पाठक राजदेव शुक्ल सूर्य प्रकाश पांडेय पीयूष तिवारी जयशंकर दूबे विनय कुमार मिश्रा माता प्रसाद दूबे गौरव तिवारी वेद प्रकाश उपाध्याय अभिषेक मिश्र पारस श्रीवास्तव विपिन बिहारी पांडेय रमाशंकर तिवारी अशोक कुमार पाठक रमाकांत मिश्रा अश्वनी कुमार वेद प्रकाश पाठक सत्येंद्र तिवारी विजयधर दूबे अनिकेत तिवारी दिपेश पाठक अनुराग दूबे प्रमोद पांडेय आलोक चतुर्वेदी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।