अंग्रेजी विभाग में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

 

सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान 

न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। सुल्तानपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा दिन बुधवार को सोसाइटी जेन्डर एवं डिसएबैलिटी  थियरी एण्ड प्रैक्टिस विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। दूसरे दिन संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह संगोष्ठी नि:सन्देह राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बनेगी। अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग प्रो.वी.पी.सिंह ने कहा कि विमर्श सामाजिक बेहतरी का रास्ता विकसित करती है। प्रो.सुनीता राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य न केवल मूल्यों का सृजन करता है अपितु मूल्यों को ढहने से भी बचाता है। यह संगोष्ठी अपनी दोनों भूमिका में हैं। आज डा.मुकेश कुमार मौर्या, उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने कहा कि साहित्य सामाजिक परिवर्तन का रास्ता विकसित करती है। डा.संतोष कुमार एवं डा.मो.सलमान बीएनकेबी पी.जी.कालेज अम्बेडकरनगर आदि सहित कई शोधार्थियों नें समकालीन विषय शोध पत्र प्रस्तुत किया । अंत में डा.राजकुमार मिश्रा संगोष्ठी के आयोजन सचिव नें दिनांक 19 एवं 20 मार्च को प्रस्तुत शोधपत्रों की  समीक्षा प्रस्तुत करने के साथ-साथ सभी लोगों हेतु आभार ज्ञापन किया। इस अवसर प्रो.वी.पी.सिंह प्रो.राधेश्याम सिंह, प्रो.सुनीता राय प्रो.प्रवीण कुमार सिंह प्रो.अनुराग पाण्डेय डा.मुकेश कुमार मौर्या डा.अमित वर्मा डा.विजय कुमार पाण्डेय  डा.संतोष कुमार डा.रत्नेश बरनवाल  सदस्य आयोजन समिति डा.पवन कुमार रावत डा.कुलदीपक पाण्डेय तथा शोध छात्र शिवम ज्योति,  सुनील अक्षय आदि बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।


 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post