पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चरथई का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

 

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चरथई का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर।  विकास खंड धनपतगंज  के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चरथई के शिक्षकों द्वारा ग्रामांचल के बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण की एक अनोखी पहल की गई।विद्यालय के बच्चों को भ्रमण हेतु प्रयागराज ले जाया गया। बच्चों ने संगम में गंगा यमुना  नदियों का मिलन देखा अकबर का किला अक्षय वट व अन्य पौराणिक ऐतिहासिक  स्थल देख बच्चे खूब पुलकित हुए। आनंद भवन के सौंदर्य बोध ने बच्चों को खूब आनंदित किया व ऐतिहासिक ज्ञान का विस्तार भी हुआ। तारामंडल का प्रदर्शन बच्चों में कौतूहल का विषय बना रहा।बच्चों के बीच वाद विवाद अंत्याक्षरी आदि ज्ञानवर्धक खेलों ने भ्रमण को रोमांचकारी बना दिया। विद्यालय प्रभारी मेवालाल  ने बताया कि प्रतिवर्ष भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा व भ्रमण ज्ञान अर्जन व सिखाने का सबसे अच्छा माध्यम है। मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर स्कूल के शैक्षिक भ्रमण में मिलता है। एसएमसी अध्यक्ष देवेन्द्र ने भ्रमण में सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम हिस्सा निभाता है। सहायक अध्यापक जितेंद्र ने कहा कि इन भ्रमणों के माध्यम से बच्चे इतिहास विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं। शिक्षक दिवाकर ने कहा कि बच्चों में समूह में रहने कार्य करने तथा नायक बनने के गुणों का विकास होता है। उक्त भ्रमण में शीला सिंह सुषमा सुरजीत व रेखा  का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। भ्रमण को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने तहे दिल से विद्यालय की  प्रशंसा की। इस अनोखी पहल से न सिर्फ बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बल्कि विद्यालय में नामांकन में वृद्धि तथा ठहराव भी बढ़ता है।


 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post