मुख्य सचिव उ0प्र0 मनोज कुमार सिंह , द्वारा नक्षत्र वाटिका में हरिशंकरी पौध का किया गया रोपण।

मुख्य सचिव उ0प्र0 मनोज कुमार सिंह , द्वारा नक्षत्र वाटिका में हरिशंकरी पौध का किया गया रोपण


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ 'वृक्षारोपण महाअभियान -2024   के अवसर पर मुख्य सचिव उ0प्र0 सरकार मनोज कुमार सिंह द्वारा यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) एस. सुधाकरण ,ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ  बल्दीराय तहसील अन्तर्गत कुवांसी में यूपीडा, पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे के किनारे बने 'नक्षत्र वाटिका'में हरिशंकरी वृक्ष ( पीपल ,पाकड़ , बरगद) का पौध रोपित किया गया। इस बृहद वृक्षारोपण महाभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य बनाया गया है जिसमें सभी जिलों में प्रभारी मंत्रीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है। मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा वृहद वृक्षारोपण महाभियान 2024 'एक वृक्ष मां के नाम' लगाने की अपील सभी से की गई। उन्होंने सभी से अपील की आज के दिन रोपित पौधों की देखरेख व संरक्षा करना हम सब की प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के दृष्टिगत अधिक से अधिक पौध रोपित किए जाए ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकें।उन्होंने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु  जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां कि सरकार द्वारा संचालित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post