सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम–अजय सिंह बीईओ

सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हमअजय सिंह बीईओ


लंभुआ। प्राथमिक विद्यालय सेमरी राजापुर में वृक्षारोपण अभियान के क्रम में एक बार पुनः अलग-अलग प्रकार के पौधों का रोपण किया गया जिसमें  खंड शिक्षाधिकारी लंभुआ अजय सिंह द्वारा रबर का पौधा लगाते हुए बताया गया कि जब पेड़ ही ऑक्सीजन का एक मात्र और वृहद उपाय हैं तो क्यों न बड़े पैमाने पर  हम सभी वृक्ष लगाए।  राणा नगर वार्ड के युवा सभासद चंद्रकांत विश्वकर्मा ने भी कई पौधे लगाये और विद्यालय के परिसर को हराभरा बनाने में हर तरह के  सहयोग देने का आश्वासन दिया और बच्चों को जागरूक किया कि वर्तमान में पूरे देश में वृहद वृक्षारोपण की बहुत आवश्यकता है। बच्चे जो हमारा भविष्य है इनका भविष्य भी वृक्षों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंभुआ के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक केदारनाथ दुबे ने  पौधा लगाते हुए अपनी अनवरत वृक्षारोपण की यात्रा को आगे बढ़ाया ।इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अनुपम द्विवेदी सत्यदेव अमित तिवारी चन्द्रशेखर पांडेय शिक्षामित्र सुमन पाण्डेय आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता झा सहायिका आशा सिंह प्रमिला आदि ने योगदान दिया 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post