गौशालाओ मे गायों पर अत्याचार व उनकी दुर्दशा को लेकर कांग्रेस मुखर 18 जुलाई को दी आंदोलन की चेतावनी

गौशालाओ मे गायों पर अत्याचार व उनकी दुर्दशा को लेकर कांग्रेस मुखर  18 जुलाई को दी आंदोलन की चेतावनी


मृत बिखरे पड़े गायों के कंकाल योगी सरकार की अवस्थाओं की खोल रही है पोल : अभिषेक सिंह राणा

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स जनपद में हो रहे  गौमाता पर अत्याचार व बरर्बता को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। जनपद के पैगूपुर गांव में खुनशेखपुर गौशाला के पास विगत दिनों दर्जनों मृत गायों के कंकाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति खासा नाराजगी जाहिर की थी। लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कार्रवाई करने हेतु व जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे गायों पर अत्याचार व बरर्बता को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार 18 जुलाई को जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि गौशाला के पास मृत मिले दर्जनों गायों के कंकाल प्रदेश की योगी सरकार की अवस्थाओं की पोल खोल रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की दर्जनों से अधिक मृत गाय के कंकाल इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कार्यवाही सुनिश्चित की जाए अन्यथा  कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आन्दोलन करेगी अभी 18 जुलाई गुरुवार को गौशालाओं में गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि जिले में हो रहे बड़े पैमाने पर गौमाता पर अत्याचार व बर्बरता हम कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिले के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह अधिकारियों के प्रति कठोर कार्रवाई करें जिससे भविष्य में इस तरह की घटना  हो सके।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post