मेडलमानवाधिकार संरक्षण संस्थान के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने हर्ष व्यक्त करते हुए अजलान को दी ढेरों बधाई
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। देश की राजधानी दिल्ली में डा करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई 47 वीं यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग कम्पीटीशन में खैराबाद निवासी जमाल असगर राणा के पुत्र अजलान असगर ने सिंगल ट्रैप और डबल ट्रैप की टीम स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश और सुल्तानपुर का नाम रोशन कर दिया है। अजलान असगर लखनऊ के अवध राइफल शूटिंग एकैडमी में कोच विक्रम राय और अमित अग्रवाल से दो वर्षों से शूटिंग सीख रहे हैं अजलान असगर सी एम एस गोमती नगर के कक्षा नौ के मेधावी छात्र हैं और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी हैं। भारत सरकार द्वारा सुचिबद्ध संस्था मानवाधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने अजलान असगर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें खूब बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अजलान असगर बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं और एक दिन पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।