के एन आई में पीएच-डी हेतु प्रवेश परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई एवं साक्षात्कार 2 अगस्त को
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला नेहरू स्वायत्तशासी संस्थान सुल्तानपुर में सत्र 2024-25 में पीएच-डी कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु दिनांक 16.07.2024 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा। यह जानकारी कमला नेहरू संस्थान के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राधेश्याम सिंह नें दी। इन्होंने बताया कि दिनांक 16.07.2024 को कमला नेहरू संस्थान में स्वायत्तशासी व्यवस्था के अन्तर्गत सत्र 2024-25 हेतु हिन्दी संस्कृत अंग्रेजी इतिहास अर्थशास्त्र शिक्षाशास्त्र भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जन्तु विज्ञान वनस्पति विज्ञान, जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग एवं शारीरिक शिक्षा में पीएच -डी कोर्स में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित प्रतिभागी पीएच-डी प्रवेश परीक्षाफल को कमला नेहरू संस्थान की वेबसाइट https//Knipssexams.in पर देख सकेंगे। इसी परीक्षाफल के आधार पर क्वालिफाइड परीक्षार्थी संस्थान में 2 अगस्त 2024 को आयोजित साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे जिसका अंतिम परिणाम 6 अगस्त 2024 को घोषित कर दिया जाएगा। अंतिम रूप से सफल विद्यार्थी 9 अगस्त से 14 अगस्त 2024 के मध्य सम्बंधित विषय में कमला नेहरू संस्थान में संचालित पीएच-डी कोर्स में अपना पंजीकरण करा लेंगे।