ईमानदारी से प्रयत्न करने पर मिलती है सफलता:डॉ दिनकर कुमार
जिला सेवा योजन कार्यालय की तरफ से लगा कार्यक्रम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शुक्रवार को हाजी मो० हनीफ मेमो० इंटर कॉलेज व सिरातुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज हनीफ नगर लोलेपुर सुल्तानपुर में जिला सेवा योजन कार्यालय ( मॉडल कैरियर सेंटर) सुल्तानपुर विभाग द्वारा निःशुल्क रोजगार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में कंचन पाण्डेय यंग प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छात्र/ छात्राओं की निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग व कैरियर काउंसलिंग की गई l तत्पश्चात जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ० दिनकर कुमार ने छात्र/ छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ अपने कैरियर का निर्माण कैसे कर सकते है और जो छात्र/ छात्रा अपने कैरियर को बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयत्न करेगा, उसे अवश्य ही सफलता अर्जित होगी। आप जो भी रोजगार हेतु या कंप्यूटर ट्रेनिंग हेतु रजिस्ट्रेशन जो कि निःशुल्क है कार्यालय आकर या हमारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। और जो 18 वर्ष से ऊपर है वो भी वेबसाइट के माध्यम से रोजगार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर ओम प्रकाश वरिष्ठ सहायक जिला सेवा योजन कार्यालय हाजी मो0 हनीफ मेमो0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य माजिद अहमद सिरातूल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अब्दुल रशीद जफरे आलम, सरिता तिवारी कार्यालय अधीक्षक विनय प्रकाश पाठक और कॉलेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।