22 जुलाई को जिले के समस्त बी.आर.सी. पर शिक्षा मित्रो का धरना-प्रदर्शन

22 जुलाई को जिले के समस्त बी.आर.सी. पर शिक्षा मित्रो का धरना-प्रदर्शन


सुलतानपुर। आदर्श शिक्षामित्र एशोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा व महामंत्री उमेश पाण्डेय के आह्वान पर प्रदेश के समस्त ब्लाक संसाधन केंद्र   पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। तथा  अपनी माँगो से सम्बंधित ज्ञापन 22 जुलाई को 3बजे प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के  माध्यम से  मुख्यमंत्री को दिया जाएगा। 20 जुलाई 24 को  सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नोटिस/ सूचना दे दी गयी है।यदि हमारी माँगे शीघ्र न मानी गयी तो अग्रिम 9अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर धरना-प्रदर्शन किया जाऐगा । संगठन की प्रमुख मांगे- अध्यादेश लाकर स.अ.बनाया जाय अध्यादेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य समान वेतन महिलाओ को उनके ससुराल निकटतम विद्यालयो मे स्थानांतरण मूल विद्यालय निकटतम विद्यालयो मे समायोजन मृतक शिक्षामित्रो के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय। 62 वर्ष की सेवा किया जाय । प्रदर्शन की सूचना विभिन्न विकास खंडो मे दी जा चुकी है । आदर्श शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा अमरपाल व रवीन्द्र प्रताप सिंह धनपतगंज मे महामंत्री प्रदीप यादव मृदुल तिवारी राजेश तिवारी कुड़वार मे संरक्षक के.सी.मिश्रा करौदी कमैचा से रमाकांत तिवारी मंत्री भजन लाल गौतम जयसिंहपुर से  अशोक कनौजिया रवीन्द्रदूबे अमिताभ गौतम अंकित श्रीवास्तव अखण्ड नगर से मंत्री प्रदीप कुमार सन्तोष कुमार सुजीत कुमार बल्दीराय से जगध्यान यादव बालगोविन्द मौर्य रामकरन साहू भदैया से भारत यादव हरिओम भट्ट कादीपुर से लक्ष्मण सिंह पंकज सिंह सहित विभिन्न विकास खंडो मे सूचना दे दी गयी है जिला मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने आह्वान किया है कि समस्त शिक्षामित्र 22 जुलाई को बी. आर. सी. मुख्यालय पहुंच कर धरना-प्रदर्शन मे प्रतिभाग करे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post