वृक्षारोपण जन अभियान के तहत किया गया परसड़ा ग्राम में वृक्षारोपण

वृक्षारोपण जन अभियान में मुख्य अतिथि रहें मण्डलायुक्त गौरव दयाल अयोध्या


सुल्तानपुर।"एक पेड़ माँ के नाम" वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत कूरेभार ब्लॉक के परसड़ा ग्राम पंचायत में आज वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौरव दयाल मण्डलायुक्त अयोध्या रहें।वृक्षारोपण किया साथ- साथ शहीद भगत सिंह खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया। वृक्षारोपण कर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहां मनावजाति तथा हर एक जीवन के लिए पर्यावरण का होना आवश्यक हैं। उसके संरक्षण के लिए वनों का होना और वृक्षारोपण अति आवश्यकता है उसके लिए हमें वृक्षों की देखभाल और बंजर होती भूमि को रोकने के लिए  शुद्ध हवा बारिश के लिए पेड़ों का होना अधिक जरूरी है वृक्षारोपण अभियान एक बेहतरीन कार्य हैं। वहीं डीडीओ के.के पाण्डेय ने कहां जो पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए हमें पौधरोपण को बढ़ चढ़ कल लगाने की जरुरत हैं। अधिकाधिक वृक्ष लगाने से जहां गावों में हरियाली रहेगीं वहीं हमें शुद्ध हवा भी मिलती रहेगी। वहीं वृक्षारोपण जन अभियान एक पेड़ मां के नाम की मुहिम पर वीडीओ श्रीकांत तिवारी ने कहां पर्यावरण को संरक्षित करना और हरित आवरण को बढ़ावा देना जरुरी हैं ,ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।वृक्षारोपण जन अभियान एंव शहीद भगत सिंह खेल मैदान के निरीक्षण में मण्डलायुक्त गौरव दयाल अयोध्या प्रधान प्रतिनिधि रिंकू यादव डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय वीडीओ श्रीकांत तिवारी सचिव पुष्पेन्द्र वर्मा जेई ऋषभ पटेल एपीओ दिवाकर विक्रम सिंह दिलीप सिंह जोगेंद्र श्रीवास्तव कुलदीप पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post