प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण
सुल्तानपुर। धनपतगंज् विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मठिया के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाना, ताकि वह अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित हों। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य महेश वर्मा ने वृक्ष व वृक्षों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा सुखद जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए, इससे पहले रोपित वृक्षो की कड़ाई के साथ निगरानी होनी चाहिए। छात्रों ने विद्यालय के प्रांगण में तरह-तरह के सैकड़ों वृक्ष लगाए। सभी बच्चें पौधें लेकर खड़े थे जो उन्हें अपने विद्यालय प्रांगण में लगाने थे। छात्रों से यह वचन भी लिया गया कि वह यथासंभव अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयत्न करेंगे और जो वृक्ष उन्हें लगाने हैं उसकी नियमित देखभाल करेंगे। इस अवसर पर वंदना तिवारी ने भी वृक्षारोपण किया। उक्त अवसर पर नितिन दिलीप आशीष मीरा वर्मा आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया।