पुलिस से दूरी बनाने के बजाय उसके सहयोग से लाया जा सकता है समाज में सकारात्मक बदलाव - राजन गुप्ता
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। भारत सरकार द्वारा सुचिबद्ध संस्था मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट के दिशा निर्देश पर जिले के पदाधिकारियों ने अरविंद चौरसिया व राजन गुप्ता के नेतृत्व में नगर कोतवाली जाकर नवागत प्रभारी निरीक्षक एके द्विवेदी से मुलाकात किया और संस्था की तरफ से एक अभिनंदन पत्र सौंप कर उनको बधाई दिया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजन गुप्ता ने कहा कि नगर क्षेत्र में बतौर कोतवाल बन कर आने पर प्रभारी निरीक्षक ए के द्विवेदी का हमारी संस्था स्वागत करती है और साथ ही साथ ये आशा भी व्यक्त करती है कि नवागत कोतवाल के कार्य काल में क्षेत्र की पीड़ित जनता को तत्काल इंसाफ मिलेगा। क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर से बेहतर होगी। आम आदमी का मानवाधिकार संरक्षित होगा। इस अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण और पत्रकार एकता संघ के जिला उपाध्यक्ष राजन गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में तेजी से बदलते सामाजिक परिवेश में वर्तमान पुलिस प्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने की बहुत जरूरत है। यह सही है कि एक आम नागरिक पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली से असंतुष्ट हो सकता है परंतु बिना मजबूत पुलिस व्यवस्था के हमारा समाज बुरी तरह अराजक हो जायेगा। ऐसे में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में मेरा सोचना है कि पुलिस विभाग से दूरी बनाने के बजाय पुलिस अधिकारियों से जुड़कर हम अपने समाज में व्यापक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और समाज के निर्धन, शोषित और पीड़ित वर्ग को न्याय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।