आम के पेड़ से गिरे व्यक्ति की हुई मौत
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सुल्तानपुर बीती शाम आम तोड़ते समय पेड़ से नीचे गिरा युवक शैलेंद्र पाल।हुए दर्दनाक मौत। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव। देहात कोतवाली के धरौली गांव का मामला मृतक शैलेन्द्र पाल पुत्र स्वर्गीय रामपाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम धरौली अपनी माता पिता का था इकलौती संतान ,इस दूखद घटना से परिजन सहित पूरा गांव स्तब्ध। अकेले कमाने और परिवार चलाने वाले शैलेन्द्र अपने पीछे रोता बिलखता छोड़ गये बुजुर्ग मां पत्नी तीन बेटियां और एक मासूम बेटे का परिवार
Tags
राज्य