नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय दुबौली का हुआ उद्घाटन
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। ग्राम पंचायत सखौली कला के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुबौली के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन रणवीर सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ की अध्यक्षता में उर्मिला पाल ग्राम प्रधान सखौलीकला द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि नव निर्मित भवन में अब बच्चे आराम से पठन पाठन का कार्य कर सकेंगे । रणवीर सिंह ने कहा कि भौतिक संसाधन के रूप में भवन व शौचालय का निर्माण ससमय पूर्ण करने हेतु एस एम सी अध्यक्ष व सचिव को बधाई अब छात्रों को बैठक व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी । प्र.अ. दुर्गेश गौतम ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 13,81,000 मूल भवन तथा दो शौचालय निर्मित होने के लिए धनराशि प्राप्त हुई थी।जिसके अंतर्गत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।वर्तमान में मूल भवन में 53 बच्चे शिक्षण कार्य ग्रहण करेंगे।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पाल, अंगद सिंह,एसएमसी अध्यक्ष रीता, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, जय शंकर, सुरेन्द्र यादव, मंत्री द्वारिका प्रसाद,जितेंद्र तिवारी, एआरपी धर्मेंद्र पांडेय , अरविन्द यादव , स्पेशल एजुकेटर विवेक बरनवाल, स.अ. सरिता, कुसुम, शि.मि. साधना , अम्बरिश, एसएन चतुर्वेदी, जितेंद्र, विद्या प्रजपति, आंगनवाड़ी कर्मी सुधा , सफाई कर्मी अमित, आदि लोग उपस्थित रहे।