पर्वत की अपील हुई सार्थक अब शैलेश के पैर का होगा इलाज
सड़क दुघर्टना में शैलेश के दोनों पैर में लगी थी गंभीर चोट...
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सुल्तानपुर-करीब दो साल पहले हमीरपुर उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क दुघर्टना का शिकार हुए शैलेश कुमार तिवारी की किसी तरह तो जान तो बच गई थी लेकिन दोनों पेरों में गंभीर चोटें लगने पर आर्थिक तंगी के चलते समुचित इलाज नहीं हो सका। जिसके कारण शैलेश दोनों पैरों से अपाहिज हो गए और चारपाई पर पड़े हुए हैं लेकिन अब वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत की मुहिम रंग लाई और अब उनके पैरों का आपरेशन होगा और पुनः अपने दोनों पैरों पर चल सकेंगे। जिले के लंभुआ विधान सभा क्षेत्र के घमहा अचलपुर गांव निवासी शैलेश कुमार तिवारी एक ट्रक ड्राइवर थे।बीते 12अक्टूबर 2022 को वह अपनी ट्रक को लेकर अहमदाबाद गुजरात से बिहार के लिए निकले ही थे कि हमीरपुर के पास रास्ते में एक कार में बैठी फेमिली को को बचाने के प्रयास में उनकी ट्रक पेड़ से टकरा गई थी गई।शैलेश कुमार तिवारी ने बताते हैं कि सड़क दुघर्टना इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला पूरा भाग पेड़ से पूरी तरह चिपक गया। स्थानीय लोगों को मदद से किसी तरह गाड़ी से मुझे बाहर निकाला गया। दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगने से आज तक खड़ा नहीं हो सका। आर्थिक तंगी के बेबसी के चलते समुचित इलाज भी नहीं हो सका।जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने बताया कि शैलेश तिवारी अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। जिनके कंधे पर पूरे परिवार का भार था। पिता भी किसान हैं और वह भी बुजुर्ग हो गये हैं।तीन बच्चे और पत्री है।उन्होंने बताया कि मुझे जैसे ही शैलेश तिवारी के माली हालात की जानकारी हुई। मैं अपने आप को नहीं रोक सका और उनसे मिलने घमहा अचलपुर गांव पहुंच गया।अखिलेश सिंह पर्वत बताते हैं कि बीते रविवार को शोशल मीडिया पर दोस्तों से मदद की अपील करते हुए शैलेश के बैंक एकाउंट का क्यूआरकोड स्कैनर शेयर किया था। बुधवार की दोपहर 12 बजे तक उनके बैंक एकाउंट में करीब 71 हजार 6 सौ 83 रूपए सम्मानित साथियों ने भेज दिया है।अब शैलेश तिवारी जी के दोनों पैरों का आपरेशन होगा और पुनः वह अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर जीवन की गाड़ी को चलाएंगे।उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुहिम अगले दो दिन और चलकर गुरुवार को बंद कर दी जाएगी।अखिलेश बताते है उनके इस मुहिम में जिले के कुड़वार विकास खंड क्षेत्र के पत्रकार एसोसिएशन संगठन के इकाई अध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा पत्रकार उमेश तिवारी महेंद्र मिश्र भोले तिवारी सर्वेश मिश्र सनी सिंह अंकुल मिश्र मोनू सिंह शुभम विश्वकर्मा बादशाह अमन पंडित पंकज मिश्रा शत्रुहन सिंह अतुल पांडेय योगेश तिवारी कल्लू यादव आदि लोग लगे हुए हैं। युवा समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा चलाई गई मुहिम की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है।