भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सुल्तानपुर जिला उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी ने उप जिलाधिकारी लंभुआ विदुषी सिंह से मुलाकात कर उन्हें नगर पंचायत से संबंधित शिकायतों/मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। श्री त्रिपाठी ने मांग पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजली आपूर्ति के संबंध में जो आदेश  है उसका बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है । कई माह से सिर्फ चार से पांच घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।उनके द्वारा आगे कहा गया कि नगर पंचायत की अक्सर नालिया सफाई न होने के कारण भरी पड़ी है जिससे जरा सी बारिश होते ही पूरी बाजार पानी से जलमग्न हो जाती है । नगर पंचायत के द्वारा जो इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण किया भी जा रहा है उसमें सामग्री का प्रयोग बहुत ही घटिया दर्जे का किया जा रहा है। इसकी जांच कराना न्यायोचित होगा । लंभुआ नगर पंचायत को अस्तित्व में आए दो वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन अभी भी विकास के नाम पर नगर पंचायत में कुछ भी अस्तित्व में दिखाई नहीं दे रहा है। नगर पंचायत की सड़कों पर डग्गामार वाहन इधर-उधर सड़क पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है । बाजार में फल और सब्जियों के ठेले सड़क के दोनों तरफ लगाए जा रहे हैं जिससे भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है । बाजार में मांस की बिक्री खुलेआम हो रही है जो नियम के विपरीत है ।इन सभी शिकायतों पर उन्होंने अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग उप जिलाधिकारी लंभुआ से की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post